खुशबू तिवारी केटी और स्नेहा बकली का नया भोजपुरी लोकगीत 'फरार राजा जी' रिलीज
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने खुशबू तिवारी केटी और स्नेहा बकली का भोजपुरी लोकगीत 'फरार राजा जी' किया रिलीज, दर्शकों को खूब भा रहा है गाना।

मुंबई। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सुरीली आवाज से धूम मचाने वाली सिंगर खुशबू तिवारी केटी और अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस स्नेहा बकली का नया भोजपुरी लोकगीत 'फरार राजा जी' रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने ने आते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है।
गाने के वीडियो में स्नेहा बकली मरून कलर की लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी कातिलाना अदाएं और मोहिनी मुस्कान हर किसी को अपनी ओर खींच रही हैं। गाने का फिल्मांकन काफी शानदार है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा का पति शादी के बाद भी किसी और से फोन पर बात करता रहता है, जिससे वह नाराज है। गाने में वह अपने पति से शिकायत करते हुए कहती हैं:
"अइला बियाह करे बनिके मासूम हो, जनली ना एतना तू करबा जुलूम हो, ना त आतिन शादी तोहार राजा जी, शादी से करके इनकार राजा जी, हम हो जइती कतही फरार राजा जी..."
इस गाने को लेकर सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह लोकगीत बहुत मजेदार है और उन्हें खुशी है कि निर्माता रत्नाकर कुमार ने उन्हें ऐसे अच्छे गाने गाने का मौका दिया। उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद भी किया। वहीं, एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने भी कहा कि यह गाना पति-पत्नी की नोकझोंक पर आधारित है और ऐसे मजेदार गानों में काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने भी रत्नाकर कुमार और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
'फरार राजा जी' का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार रवि यादव ने गाने के बोल लिखे हैं, जबकि संगीतकार एडीआर आनंद ने इसे मधुर संगीत से सजाया है। गाने का वीडियो डायरेक्शन सुनील बाबा ने किया है, जबकि गौरव राय और रंजन ने डीओपी की भूमिका निभाई है। रौनक शाह ने कोरियोग्राफी, आलोक गुप्ता ने एडिटिंग और रोहित सिंह ने डीआई का काम संभाला है। इस गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित हैं।
What's Your Reaction?






