मऊआइमा में युवक की हत्या से सनसनी, घटना स्थल पर पहुंचीं भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान

मऊआइमा में युवक की गोली मारकर हत्या, भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिया

मऊआइमा में युवक की हत्या से सनसनी, घटना स्थल पर पहुंचीं भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान
घटना स्थल पर पहुंचीं भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान

प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के चक अफजल लीलापुर उर्फ राजेतारा गांव में बुधवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विजय पटेल के रूप में हुई है। सुबह होते ही जैसे ही गांव वालों को इस दर्दनाक घटना की जानकारी हुई, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया और डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों को जल्द ही सजा दिलवाई जाएगी।

निर्मला पासवान ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांडल और पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र कुमार से फोन पर वार्ता कर घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद जिलाध्यक्ष सीधे मऊआइमा थाने पहुंचीं और प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "दोषी चाहे जो भी हो, किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए।"

प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए दो पुरुष और एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगा दी गई है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभूनाथ पटेल, श्याम सुंदर दुबे, रामपलट पटेल, उमेश तिवारी, संगीता पटेल, शारदा प्रसाद शुक्ला, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली, संजय यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

घटना ने न केवल इलाके में दहशत फैला दी है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।