नारायणा ग्रुप ने गोमती नगर में लॉन्च किया आधुनिक कोचिंग सेंटर

लखनऊ में नारायणा ग्रुप का अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर शुरू, छात्रों को मिलेगा टेक-सपोर्टेड गुणवत्तापूर्ण और समग्र मार्गदर्शन

नारायणा ग्रुप ने गोमती नगर में लॉन्च किया आधुनिक कोचिंग सेंटर
नारायणा ग्रुप ने गोमती नगर में लॉन्च किया आधुनिक कोचिंग सेंटर

लखनऊ: शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचार के लिए प्रसिद्ध नारायणा ग्रुप ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में अपना नवीनतम और उन्नत कोचिंग सेंटर आरंभ किया है। यह सेंटर देशभर के उन छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात है जो IIT-JEE, NEET, फाउंडेशन और ओलंपियाड जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यह केंद्र छात्रों को न केवल उत्कृष्ट शिक्षण बल्कि उनके समग्र विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह का आयोजन गोमती नगर के विराज खंड (सीपी-4, हनिमन चौराहा के पास) में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र, शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ और समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फीता काटकर हुई, जिसे नारायणा ग्रुप के निदेशक पी. शरणी, अकादमिक डायरेक्टर डॉ. पी. प्रमिला, नेशनल अकादमिक हेड श्याम भूषण, और वाइस प्रेसिडेंट राकेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि पी. शरणी ने कहा, "यह सेंटर छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सफलता की नई दिशा देने का माध्यम बनेगा। लखनऊ की शैक्षणिक विरासत में यह एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।"

डॉ. पी. प्रमिला ने कहा, "हम सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं कराते, बल्कि छात्र की पूरी शैक्षणिक यात्रा में उसका साथी बनते हैं। हमारा डिजिटल लर्निंग मॉडल, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और मानसिक प्रेरणा छात्रों को जीवन की हर चुनौती के लिए तैयार करेगा।"

श्याम भूषण ने नारायणा की हालिया उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया, "NEET 2025 में हमारे 2 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान पाया, जबकि JEE Advanced 2025 में 5 छात्रों ने टॉप 10 में सफलता प्राप्त की। लखनऊ सेंटर को भी इसी सफलता की राह पर ले जाना हमारा लक्ष्य है।"

राकेश यादव ने बताया कि लखनऊ सेंटर में पहली बार दक्षिण भारत के प्रसिद्ध C0 बैच मॉडल को लागू किया गया है, जो न केवल शिक्षण गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाएगा, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाएगा।

इस अवसर पर डिजिटल शिक्षण मॉडल की प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षण पद्धति, कोर्स स्ट्रक्चर, शिक्षक-छात्र अनुपात और परीक्षा रणनीतियों की जानकारी दी गई। संवाद सत्र में छात्रों और अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

46 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी नारायणा ग्रुप की देशभर में 800+ इकाइयां हैं, जहां 6.5 लाख से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। लखनऊ सेंटर की स्थापना के साथ ही समूह ने उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति और मजबूत की है।