#उप्र #कांग्रेस हर विधानसभा में धन्यवाद आभार यात्रा आयोजित करेगी - डा विजय शंकर तिवारी
आनन्दी मेल सवांददाता अम्बेडकरनगर - उप्र कांग्रेस के क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के हर ब्लाक और नगर में धन्यवाद और आभार यात्रा निकालकर जनता से संवाद स्थापित करेगी l

जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनों से मुखातिब थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को अपार जनमत समर्थन देने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अपने लोकसभा क्षेत्र के हर ब्लाक और नगर में संगठन के पदाधिकारियों के साथ डोर टू डोर संपर्क कर देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करेंगे l
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस जनता के हक और न्याय की आवाज बुलंद करती रहेगी और जब भी हमारी सरकार बनेगी हम अपने हर वादे पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगे इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र अक्षरशः लागू करेंगे l प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला, जिला कांग्रेस सचिव अख्तर अली और ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






