धर्म कार्य में लगाया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता  - मिश्रा

निर्मल सैनी  माल, लखनऊ।क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में चल रही नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में तन मन से कार्य कर रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया।

धर्म कार्य में लगाया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता  - मिश्रा
धर्म कार्य में लगाया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता  - मिश्रा


आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सस्पन के अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण क्षेत्र व देश की खुशहाली व अमन चैन के लिए नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था।यज्ञ में तन मन से अपने कर्तव्य का पालन करने वाले कार्यकर्ताओं को कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कार्यकर्ता हिमांशु मिश्रा ने कहा कि संसार का सर्वश्रेष्ठ धर्म सनातन धर्म है, इस धर्म ने प्रारंभ काल से ही चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन आज भी विद्यमान है और आगे भी रहेगा। संसार की कोई भी शक्ति इस धर्म को नष्ट नहीं कर सकती है। आज देश में जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर कुछ आतताई शक्तियां सनातन धर्म को तोड़ने का नाकाम प्रयास कर रही है। ऐसे में हमें जाति, धर्म और वर्ग से परे रहकर सनातन धर्म के लिए आगे आना होगा। सिर्फ धर्म के जयकारे लगाने से ही धर्म की रक्षा नहीं होगी। धर्म कार्य करने से ही धर्म की रक्षा होगी। जीवन में श्रेष्ठ कर्म कर लेना सबसे पुण्य का कार्य है। धर्म कार्य में लगाया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है।