कानपुर में धनवंतरी आरोग्यशाला नेचरोथेरेपी क्लीनिक का शुभारंभ
कानपुर में खुली धनवंतरी आरोग्यशाला नेचरोथेरेपी क्लीनिक, बिना दवा व मशीन जांच के प्राकृतिक इलाज का वादा

डॉ. रेखा और डॉ. आशुतोष शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी धर्म कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह और गौरव सिंह विशेष रूप से शामिल रहे।
प्राकृतिक चिकित्सा पर जोर: क्लीनिक के निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि धनवंतरी आरोग्यशाला में मरीजों का इलाज पूर्णतः प्राकृतिक और पारंपरिक चिकित्सा विधियों के माध्यम से किया जाएगा। यहां रोगियों को न तो दवा लेनी पड़ेगी, न ही किसी तरह की मशीन से जांच करानी होगी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न बीमारियों का समाधान प्राकृतिक चिकित्सा में छिपा है। पेट की समस्याएं, पाचनतंत्र की गड़बड़ी, घुटनों का दर्द, बच्चों में मौसमजनित रोग तथा महिलाओं में मासिक विकार जैसी समस्याओं का इलाज पूर्णतः बिना दवा के संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वर्षों से अलग-अलग इलाज करवा कर थक चुके हैं, वे एक बार इस क्लीनिक में आकर इलाज का अनुभव अवश्य करें।
निशुल्क चिकित्सा शिविर: धनवंतरी आरोग्यशाला हर माह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच और परामर्श दिया जाएगा। इस पहल की शुरुआत 3, 4 और 5 जुलाई को आयोजित पहले स्वास्थ्य शिविर से हो रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि यह शिविर आमजन के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, जहां वे अपनी पुरानी बीमारियों का समाधान बिना खर्च के प्राप्त कर सकते हैं।
स्थानीय समर्थन और सराहना: इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। नीलिमा कटियार ने भी प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया और आशा जताई कि यह क्लीनिक जनमानस के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा।