पर्यावरण संरक्षण के लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने किया amu
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं आईसीएफआरई इको रिहैबिलिटेशन सेंटर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं आईसीएफआरई इको रिहैबिलिटेशन सेंटर के मध्य मंगलवार को एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। दोनों संस्थाएं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करेंगी। मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह की उपस्थिति में उक्त अनुबंध पत्र पर आईसीएफआरई के निदेशक डॉ. संजय सिंह एवं मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पीपी दुबे, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ.पी सी श्रीवास्तव एवं आईसीएफआरई की डॉ. अनिता तोमर एवं डॉ आलोक कुमार उपस्थित रहे। उक्त अनुबंध के आधार पर दोनों संस्थाएं विश्वविद्यालय परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बल प्रदान करने की दिशा में कार्य करेंगे।
What's Your Reaction?






