जनपद की 51 उत्कृष्ट समूह दीदियों को प्रशासन से मिलेगी ई-स्कूटी: जिलाधिकारी

कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री देवी और अन्य सफल दीदियों ने अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं, और बताया कि कैसे समूह में जुड़ने से उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से तीन समूह सखियों को 24 लाख रुपये से अधिक के चेक प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लखपति दीदी योजना के तहत बैंकिंग सेवाओं, बिजली बिल वसूली और राशन दुकानों के संचालन जैसे कार्यों में समूहों को प्राथमिकता दी जा रही है।
कार्यक्रम में हरिओम पांडे (MLC), राकेश पांडे (विधायक), जिलाधिकारी अविनाश सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






