विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन

महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित महर्षि महेश योगी राष्ट्रीय विधि महोत्सव-2024 का समापन धूमधाम से हुआ

विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन
विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन

लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित महर्षि महेश योगी राष्ट्रीय विधि महोत्सव-2024 का समापन धूमधाम से हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों और विधि महाविद्यालयों के 275 से अधिक छात्र-प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूट कोर्ट, क्लाइंट काउंसलिंग, जजमेंट राइटिंग, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और विधायी प्रारूपण प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।

समापन समारोह की शुरुआत गुरु पूजन से हुई। मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा के स्वागत में स्वस्ति वाचन किया गया। कुलपति प्रो. डॉ. भानु प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डीन प्रो. डॉ. केबी अस्थाना ने विश्वविद्यालय और महर्षि लॉ स्कूल के विकास पर प्रस्तुति दी। एमयूआईटी के महानिदेशक प्रो. (ग्रुप कैप्टन) ओपी शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और डीन अकादमिक डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार दुबे का अभिनंदन किया।

आईसीएसआई और आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित इस विधि महोत्सव ने विधि छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।