विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन
महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित महर्षि महेश योगी राष्ट्रीय विधि महोत्सव-2024 का समापन धूमधाम से हुआ

लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित महर्षि महेश योगी राष्ट्रीय विधि महोत्सव-2024 का समापन धूमधाम से हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों और विधि महाविद्यालयों के 275 से अधिक छात्र-प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूट कोर्ट, क्लाइंट काउंसलिंग, जजमेंट राइटिंग, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और विधायी प्रारूपण प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।
आईसीएसआई और आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित इस विधि महोत्सव ने विधि छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।