दीपक पटेल के नामांकन जुलूस में जुटे हजारों कार्यकर्ता

भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने भव्य जुलूस के साथ नामांकन किया, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।

दीपक पटेल के नामांकन जुलूस में जुटे हजारों कार्यकर्ता
दीपक पटेल के नामांकन जुलूस में जुटे हजारों कार्यकर्ता

प्रयागराज: प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के फूलपुर उप विधानसभा के प्रत्याशी दीपक पटेल ने नामांकन जुलूस निकालकर चुनावी मैदान में उतरे। इस भव्य जुलूस का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया, जिन्होंने हाथ में कमल का पुष्प लेकर कार्यकर्ताओं को विजय का संदेश दिया। मौर्य ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है और सपा-कांग्रेस में खलबली मच गई है।

जुलूस दीपक पटेल के आवास महाराणा प्रताप चौराहे से शुरू होकर जिला मुख्यालय कचेहरी तक पहुंचा, जिसमें हजारों भाजपा और अपना दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। नामांकन के चार सेट में प्रस्तावकों में सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे, अमरनाथ यादव, और मंडल अध्यक्ष अनिल सरोज शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने किया, और जुलूस में कई प्रमुख नेता जैसे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहे।