स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण

लखनऊ - स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के अनुश्रवण हेतु योजना की नोडल संस्था यूपीडेस्को, लखनऊ के सभागार में प्रबन्ध निदेशक, यूपीडेस्को की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें योजना से आच्छादित विभागों यथा उच्च शिक्षा/व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास/चिकित्सा शिक्षा/प्राविधिक शिक्षा/दिव्यांगजन सशक्तिकरण/संस्कृति/बेसिक शिक्षा विभाग आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस बैठक में योजना से आच्छादित विभागों के दायित्वों, सूचना विभाग के दायित्वों, डिजीशक्ति पोर्टल पर विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों पर विस्तृत चर्चा हुयी। साथ ही विभागों की योजनान्तर्गत प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को पुनः सूचित किया गया कि टैबलेट पीसी तथा स्मार्टफोन वितरण हेतु वर्तमान में निर्धारित वरीयता के अनुसार प्रदेश में अध्ययनरत किसी भी पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष से प्रथम वर्ष तक के लाभार्थियों को चरणबद्ध रूप में डिजीशक्ति पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया का पालन करते हुये उपकरण उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाना है।
सभी विभागों से अपेक्षा की गयी कि अपने से सम्बन्धित संस्थानों में अध्ययनरत लाभार्थियों को वितरित किये गये उपकरणों के समुचित उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये जिससे उन्हें योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके तथा प्रदेश का युवा तकनीकी रूप से सशक्त बन सके।