दादा मियां का 378वां सालाना उर्स 9-10 जनवरी को

इलाहाबाद में कुतुब शाह मुहीबउल्लाह दादा मियां का 378वां सालाना उर्स 9-10 जनवरी को कीडगंज स्थित दरगाह पर आयोजित होगा। उर्स में कव्वाली और कुल की रस्में अदा की जाएंगी।

दादा मियां का 378वां सालाना उर्स 9-10 जनवरी को
दादा मियां का 378वां सालाना उर्स 9-10 जनवरी को

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। कुतुबे इलाहाबाद हज़रत शाह मुहीबउल्लाह उर्फ दादा मियां का 378वां दो दिवसीय सालाना उर्स 9 और 10 जनवरी को कीडगंज स्थित दरगाह शरीफ में आयोजित होगा। उर्स की रस्में सज्जादा नशीन शाह मोहम्मद मुकर्रब उल्लाह अली मियां की सरपरस्ती में पूरी की जाएंगी।

उर्स के मुख्य अतिथि रूदौली शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद नैय्यर मियां होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 9 जनवरी को गुरुवार सुबह फज्र की नमाज़ के बाद गुसुल शरीफ की रस्म से होगी।

उसी दिन शाम को मगरिब की नमाज़ के बाद पहला कुल दरगाह शरीफ में अदा किया जाएगा।

कव्वाली और कुल की खास रस्में
10 जनवरी को शुक्रवार की नमाज़ के बाद दरगाह पर कव्वाली का आयोजन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। शाम 5 बजे खानकाह हज़रत शाह मुहीबउल्लाह (दादा मियां) के बहादुरगंज स्थित आवास पर आखिरी कुल की रस्म होगी।

रात 9 बजे पुनः कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सूफी गायन की प्रस्तुतियां होंगी। इस कार्यक्रम में दूर-दराज़ से अकीदतमंद शामिल होंगे।

सज्जादा नशीन शाह मोहम्मद मुकर्रब उल्लाह अली मियां ने बताया कि उर्स के आयोजन में सभी धार्मिक रस्में पूरी श्रद्धा के साथ अदा की जाएंगी।