ईस्टर पर्व में सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन 

हरिओम कानपुर नगर- 14 फरवरी से 29 मार्च तक क्रश्चिन समाज के चलने वाले 40 दिन के रोडे, गुडफ्राइडे, तथा लगातार चलने वाली प्रार्थना समाज में सुरक्षा को लेकर पास्टर एसोसिएशन के जनरल सक्रेटरी पास्टर जीतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिध मण्डल सोमवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिला तथा ज्ञापन सौंपते अपने पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों द्वार व्यवधान उत्पन्न करने  की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की।

फ़रवरी 12, 2024 - 12:33
 0  151
ईस्टर पर्व में सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन 
ईस्टर पर्व में सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन 

पास्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 फरवरी से 29 मार्च गुडफ्राइडे तक चलने वाले 40 दिन के रोजे के दौरान क्रश्चियन समाज में पूजा-अराधाना का दौर जारी रहेगा और प्रर्थना सभायें भी होगी। कहा बीते कुछ वर्षो से उनके कार्यक्रम में कुछ अराजक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया है, जिससे क्रश्चियन समाज में काफी भय व्याप्त है। हमारे समाज के लोगों के लिए यह एक पवित्र माह है। 29 मार्च के गुडफ्राइडे सर्विस तथा 31 मार्च रविवार को ईस्टर पर्व का आयोजन चर्चो में होता है जो बीते 58 वर्षो से लगातार होता रहा है। उन्होने पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की मांग की तो पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कहा गया कि सभी अपने पर्व आजादी से मनाये और उन्होने सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एबी सिंह, अमित ल्याल, आदित्य सविता, दीपक कुमार, मनोज जोजफ, राज स्वामी, नितिन ए लाल, स्टीफेन, अनिल आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow