भारत की बडी कूटनीतिक जीत पर छात्र-छात्राओं ने किए अपने विचार व्यक्त
कानपुर नगर- भारत की बडी कूटनीतिक जीत के अवसर पर ओकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इयटर कालेज, जवाहर नगर में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र की गरिमा निरन्तर बढ रही है। कतर के न्याय विभाग में इण्डियन नेवी के जिन 8 पूर्व सैनिकों को मौत की सजा दी थी, सोमवार को उन्हे रिहा कर दिया गया। भारतीय कें्रदीय सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कते हुए कहा भारत सरकार दाहरा ग्लेबल कं0 के लिएकाम करने वाले 8 भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है।
![भारत की बडी कूटनीतिक जीत पर छात्र-छात्राओं ने किए अपने विचार व्यक्त](https://www.anandimail.in/uploads/images/202402/image_870x_65ca105ccc2ff.jpg)
विधालय के संरक्षक डा0 अंगद सिंह ने कहा कि जिन भारतीस नौ सैनिको को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था तथा उन्हे मौत की सजा सुनाइ गई थी, उनकी रिहाई भारत की वैश्विक कूटनीति की जीत है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में भारत के प्रधानमंत्री सहित रक्षा मंत्री राजनाथ, विदेश मंत्री एस जय शंकर एवं एनएसए अजीत डोभाल की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण ही है। पूर्व की सरकारों द्वारा भारतीय सेना एवं जनता के साथ जो अन्याय किया गया वह अत्यन्त दुःखद था, जिसे भुलाया नही जा सकता है। कहा आज की घटना भारत के गौरवशाली व सुखद भविष्य की एक झलक मात्र है। इसका संदेश पूरे देश के कोने-कोने में पहुंचेगा। इस अवसर पर दिव्यांशी त्रिपाठी, अंशिका सिंह, अंश प्रताप सिंह, शताक्षी पाण्डेय, प्रधानाचार्य राममिलन सिंह, डा0 ममता तिवारी, उमा सक्सेना, प्रतिभा सिंह, निधि गुप्ता, निधिप श्रीवासतव आदि अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)