योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईएएस अफसरों का तबादला किया

योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईएएस अफसरों का तबादला किया
IAS transfer in Uttar Pradesh


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईएएस अफसरों का ताबड़तोड़ तबादला कर दिया गया है। रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बनाये गये है, राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने, राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे, बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने, रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने, विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ बने, चैत्रा वी मंडलायुक्त झांसी बनाई गईं, मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा, पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं, बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए, आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बनाये गये है। वहीं रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने तथा राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाये गये है।