उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी और एमसीसी की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में एमसीएमसी और एमसीसी की बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी और एमसीसी की बैठक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी और एमसीसी की बैठक

24-02-2024. अंबेडकर नगर , जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में एमसीएमसी और एमसीसी की बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एमसीएमसी के बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के दौरान इस कमेटी का बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इस दौरान  विज्ञापन के  प्रकाशन हेतु यदि किसी दल या प्रत्याशी द्वारा प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाता है तो आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत ससमय निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को अपने संबोध के दौरान कहा कि (एम०सी०एम०सी०) समिति पेड न्यूज के मापदण्डों का निर्धारण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराले, जिस भी राजनैतिक दल द्वारा प्रचार प्रसार हेतु कोई आवेदन प्राप्त होता है तो समिति बैठक कर अपने विचारोपरान्त कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा की सभी समाचार पत्रों, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क और जन-संचार के अन्य माध्यमों जैसे बल्क में एस०एम०एस० आदि का रिकार्ड एवं अभ्यार्थियों एवं पार्टीयों से सम्बन्धित विज्ञापनों, विज्ञापनिकाओं संदेशो, चर्चाओं और साक्षात्कारों का रिकार्ड अवश्य रखें। उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों तथा निर्देशों का सतप्रतिशत पालन करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया जाए।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा (एमसीसी) आदर्श आचार्य संहिता का सत् प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया, उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के भीतर सरकारी संपत्ति से बैनर आदि हटा दिए तथा बनाई गई टीम में आवश्यक संख्या में स्टाफ पहले से तैनात कर लिए जाएं जिससे निर्वाचन की घोसड़ा होते ही आयोग के दिशा निर्देश का पालन कराया जा सके।

इसके उपरांत उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आईटी टीम को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी दिशा निर्देश उन्हें प्राप्त हुए हैं व उन्हें पीपीटी भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा चुकी है इस इस प्रकार आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें इन्हें तीन प्रकार की कार्रवाई करनी है जिसमें मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के पश्चात एवं सभी रिपोर्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर अवश्य भर जाए।

बैठक के दौरान सभी उप जिलाधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।