रैदास जयन्ती पर सन्त सम्मेलन 24 फरवरी को जसरा गांव में

प्रयागराज। प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में संत आंदोलन के प्रणेता संत शिरोमणि गुरु रैदास (जन्म माघी पूर्णिमा) की 648 वीं जयन्ती पर एकदिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन आगामी 24 फरवरी दोपहर 12 बजे से यमुनापार की विधानसभा बारा स्थित विकास खण्ड जसरा की ग्रामसभा जसरा में किया गया है। ज

रैदास जयन्ती पर सन्त सम्मेलन 24 फरवरी को जसरा गांव में
रैदास जयन्ती पर सन्त सम्मेलन 24 फरवरी को जसरा गांव में

यंती समारोह पर सुबह 08 बजे से जसरा गांव से गौहनिया होते हुये चिल्ला मोड़ से अपने उद्द्गम स्थल तक शोभा यात्रामें निकालेंगे। इस समरोह में डा. दीनानाथ एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभाग,सीएमपी डिग्री कॉलेज बतौर मुख्य वक्ता संजय कुमार डिप्टी कमिश्नर उद्योग पीलीभीत बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखेंगे। इस सम्मेलन में संत रैदास के विचारों का प्रचार प्रसार करके बहुजन समाज को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक /सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज कर रहे है। कार्यक्रम की भब्यता हेतु रविवार को जसरा गांव में कार्यकर्ताओं से बैठक की गई।