किसानों एवम सहकारिता के प्रति इफको की प्रतिबद्धता को बताया
प्रयागराज। मुरादाबाद ज़िला सहकारी बैंक के सभागार में मुरादाबाद के क्षेत्रीय अधिकारियों एस.एफ.ए,एफ.डी एवं फील्ड सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय रहे ।
![किसानों एवम सहकारिता के प्रति इफको की प्रतिबद्धता को बताया](https://www.anandimail.in/uploads/images/202402/image_870x_65c8f9f77a4ef.jpg)
कार्यक्रम में ग्रुप ए के ग्रुप लीडर उप महा प्रबंधक डा. आर.के.नायक,उप महाप्रबंधक यतेन्द्र कुमार इफको लखनऊ सहित 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिमन्यु राय ने किसानों एवं सहकारिता के प्रति इफको की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। किस प्रकार इफको किसानों को सस्ती एवं टिकाऊ खेती के लिए उचित दर के उर्वरक,कीटनाशक उपलब्ध करा रही है एवं इफको के प्रतिनिधि पूरे देश में किसानों की प्रगति के लिए लगातार प्रयासरत हैं साथ ही सहकारिता के सुदृढ़ीकरण हेतु समर्पित है ।इसी क्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में 57000 स्थानो पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ड्रोन द्वारा निःशुल्क इफको नैनो उर्वरकों का प्रयोग प्रदर्शन किया गया और कृषकों को इफको नैनो यूरिया एवं इफको नैनो डीएपी के प्रयोग एवं उसके लाभो की विधिवत जानकारी दी गई । जिसका कृषकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। कार्यक्रम में आगामी जायद फसलों में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग पर योजना बनाई गई।सभी क्षेत्रीय अधिकारियों,एफडी,एफडीएस एवं एसएफ़ए से उनके द्वारा लगाये गये नैनो यूरिया नैनो डीएपी पर लगाये लगाये गये प्रदर्शनों की प्रगति की समीक्षा किया गया तथा उसके फसल पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा किया तथा और मेहनत कर ज़्यादा से ज़्यादा ट्रायल लगाकर कृषकों को नैनो यूरिया नैनो डीएपी से अधिक से अधिक जोड़कर राष्ट्र हित में लगातार लगे रहने का आह्वान किया ।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)