श्री कान्यकुब्ज वैश्य सभा प्रयाग में पदाधिकारी चुने गए
प्रयागराज में श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई सभा की आमसभा में पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
प्रयागराज। पावन नगरी प्रयागराज में श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई सभा की आमसभा की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के हित में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। आमसभा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
सभा के दौरान संगठन के संविधान के प्रावधानों के तहत सभी अधिकार आमसभा में निहित होने की बात दोहराई गई। समाज के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
पदाधिकारियों का चयन: सर्वसम्मति से संरक्षकों में हरिश्चंद्र गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, अर्जुन लाल गुप्ता, विपिन बिहारी गुप्ता और रंजीत गुप्ता को शामिल किया गया।
अनूप गुप्ता को सभापति, राजकुमार गुप्ता (मुन्ना) को उपसभापति, पुरुषोत्तम लाल गुप्ता को प्रधानमंत्री, गोविंद जी को उपमंत्री और अजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में आशीष गुप्ता, अजयकांत गुप्ता, गुलशन गुप्ता, आकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और संतोष गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन बिहारी गुप्ता ने किया और अध्यक्षता अर्जुन गुप्ता ने की।
What's Your Reaction?