कंटेनर में छुपा कर ले जा रहे थे 15 लाख की शराब -दो अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
छाता पुलिस ने कंटेनर में सामान के बीच छिपाकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब 15 लाख रुपये की शराब पकड़ी।

मथुरा। दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर छाता पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर में सामान के बीच छिपाकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब 15 लाख रुपये की शराब पकड़ी है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। टाटा कंटेनर के अंदर 210 पेटी शराब बरामद हुई।
रविवार को एनएच 19 पर चेकिंग के दौरान 210 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 1890 लीटर) और एक वाहन (टाटा कंटेनर) के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रवि पुत्र बालू सिंह, धर्मेंद्र पुत्र गिरधारी लाल निवासीगण पटपला मक्सी रोड, थाना पवासा, जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






