बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने power house पर किया हंगामा
नाराज ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंच कर घेराव किया

सुरेश गौतम/उन्नाव ब्यूरो
सफीपुर, उन्नाव। विकासखंड सफीपुर गौरी गांव के मजरा अब्दुल्लापुर में लगभग 60 के ऊपर बिजली के कनेक्शन धारक है जिसके लिए 25 के वी का ट्रांसफार्मर रखा है जो कि अपर्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 4 दिन पहले ही गांव में रखा गया 25 के वी का ट्रांसफार्मर अधिक लोड के चलते फुंक गया है जिससे गांव की बिजली व्यवस्था बाधित है और गाँववासी बरसात के महीने में अंधेरे में रहने को विवश है
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए कई बार मांग की गई पर अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया जिसपर नाराज ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंच कर घेराव किया पर एस डी ओ व जेई नदारद मिले विभाग के कर्मचारियों ने फोन द्वारा ग्रामीणों की बात एस डी ओ ध्रुव कुमार से कराई जिसपर उन्होंने शीघ्र ही विद्युत समस्या दूर करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया।