बहुजन समाज पार्टी की जनसभा को लेकर हुआ मंथन 

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर आगामी 26 अप्रैल को कौशांबी संसदीय क्षेत्र में बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनन्द की मूरतगंज में होने वाली जनसभा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु तैयारी बैठक शहर पश्चिमी विधानसभा की चक मीरापट्टी में विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक आजाद की अध्यक्षता मे बुधवार को आयोजित की गई।

अप्रैल 17, 2024 - 16:57
 0  175
बहुजन समाज पार्टी की जनसभा को लेकर हुआ मंथन 
बहुजन समाज पार्टी की जनसभा को लेकर हुआ मंथन 

बतौर मुख्यातिथि बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य अधिवक्ता रामबृज गौतम ने कहा कि यह पार्टी के सभी साथी एकजुट होकर बसपा प्रमुख मायावती द्वारा घोषित प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव गांव,घर घर लोगो से मिलकर बसपा कार्यकाल में हुए कार्यों की चर्चा करे तथा मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,मंहगी शिक्षा,रोजगार के सवाल को जनता के बीच जाकर बताए और बसपा के पक्ष में मतदान के लिए क्षेत्रीय जनता को प्रेरित करे साथ ही साथ बहन मायावती को प्रधानमन्त्री बनाने के लिए जन आंदोलन के रूप में कार्य करने का आवाह्न किया।

उन्होंने कहा कि बसपा ही एक मात्र पार्टी है जो मौजूदा सत्ताधारी भाजपा को शिकस्त दे सकती है। गौतम ने भाजपा आरएसएस को घेरते हुए कहा कि "इनके लोग गांव-गांव अपना थैला लटकाकर जाते हैं और वहाँ की जनता से कहते हैं कि मोदी ने आपको दाल,चावल और नमक दिया है इसलिए आपको मोदी के साथ नमक हलाल नही करना है जबकि सच्चाई ये है कि ये नमक मोदी का नहीं जनता के टैक्स के पैसों का है, इसमें मोदी की कोई मेंहरबानी नहीं है"। गौतम ने आगे बताया कि बसपा किसी गमले का पौधा नहीं कि पानी न देने मात्र से सूख जाएगा बल्कि बसपा वो वटवृक्ष है जिसकी एक शाखा मात्र काटने से हजारों शाखाएं खुद निकल आएंगी।

बसपा खंभे बंबे की लड़ाई नहीं बल्कि बहुजनों को हुक्मरान बनाने व बहुजन महापुरूषों के सपनो को साकार करने के लिए संघर्ष कर रही है। जिस समाज की सत्ता होती है उस समाज के साथ अत्याचार नहीं होता। बहुजन समाज को अपने खोए हुए मान सम्मान स्वाभिमान को पाने के लिए हुक्मरान बनना होगा उसके लिए बसपा को ही वोट देना व दिलाना होगा।

बैठक में चंद्रपाल,अजय कनौजिया,रामलाल गौतम, अशोक बौद्ध,अनिल चंडी,राजेश चौधरी,गुलाब गौतम,अजेश प्रधान, महेन्द्र दीवान,सुशील गौतम,राजाकरन,अमरनाथ, संजय कुमार,रामप्रसाद,कुलदीप भारतीय,सुधीर निर्मल,मुकेश कुशवाहा,गौरव कुशवाहा, मोहम्मद वैश्य,जिशान अहमद, राजकुमार पाल,संदीप पटेल, सतीश यादव के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow