चार जून को होगा एसबीएन कॉलेज में विशाल भंडारा 

चार जून को होगा एसबीएन कॉलेज में विशाल भंडारा 
चार जून को होगा एसबीएन कॉलेज में विशाल भंडारा 

आर एल पांडेय 

लखनऊ। एसबीएन इंटर कॉलेज नरपत खेड़ा मानक नगर लखनऊ में चार जून को श्री बालाजी महाराज की कृपा से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। प्रबंधक आमोद सिंह ने कहा कि समस्त भक्तगण सपरिवार ईस्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं। चार जून को 11:30 बजे श्री बालाजी महाराज का  पूजन किया जाएगा तत्पश्चात भंडारा का शुभारंभ होगा।