प्रतापगढ़ पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, उमड़ा जन सैलाब, *राहुल गांधी की झलक पाने को बेकरार दिखे लोग

फ़रवरी 19, 2024 - 16:41
 0  11
प्रतापगढ़ पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, उमड़ा जन सैलाब, *राहुल गांधी की झलक पाने को बेकरार दिखे लोग

प्रतापगढ़ - राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शमिलभोने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगो में उत्साह दिखा लब भूखे प्यासे सड़क पर उनके स्वागत को खड़े दिखे लोग सुबह से ही राहुल गांधी के प्रतापगढ़ के आगमन पर माला फूल लेकरखड़े रहे लेकिन बहुत से लोगों की इच्छा पूरी नहीं हो सकी जिसका मुख्य कारण पुलिस प्रशासन की चक चौबंद व्यवस्था थी जिसके कारण लोग उन तक नही पहुंच पाए ।

जिलाधिकारी और कप्तान की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखी और भीड़ को कंट्रोल करने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । राहुल गांधी ने अपने भाषण में बी जे पी पर निशाना साधते हुए कहा की इस सरकार में महगाई चरम पर है और बेरोजगारी का क्या ही कहना जिसकी मार आम जनता पर भारी पड़ रही है ।गरीब और गरीब हो गया है और नौजवान युवा रोजगार की दर दर ठोकरें खा रहे है  ।

किसान को उनकी खेती का लागत तक का पैसा मिलना मुश्किल हो गया है । किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे है । इस रैली में राहुल गांधी पर सवर्ण जाति के खिलाफ बोलने का आरोप भी लगाया गया है यह रैली प्रतापगढ़ होते हुए लालगंज गई जहां लोग इनके स्वागत को आतुर दिखे वही इस रैली में प्रमोद तिवारी जिसे बड़े नेता भी मजूद रहे । राहुल गांधी का कहना था की राम मंदिर में कोई किसान या दलित नही दिखा होगा वहा तो सिर्फ अडानी अंबानी जैसे बड़े लोगो के स्वागत की ही व्यवस्था थी । इसी बीच रैली में उनका बिल्ली के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । जिसे देख विपक्ष के नेता बोले की यह चाहे जितनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर लें लेकिन बी जे पी 2024 के चुनाव ने एक बार फिर400 से अधिक सीट लाकर भारत विकास  का कार्य करेगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow