भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए चुनाव चौपाल का आयोजन
![भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए चुनाव चौपाल का आयोजन](https://www.anandimail.in/uploads/images/202402/image_870x_65d3852796053.jpg)
विशाल त्रिपाठी
प्रतापगढ़ - आज दिनांक 19-2-2024 दिन सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतापगढ़ द्वारा शिर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आगामी कार्यक्रम युवा चौपाल के निमित्त एक कार्यकारी बैठक का भारतीय जनता पार्टी टेऊँगा कार्यालय प्रतापगढ़ में आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अंशुमान सिंह जी ने की आगामी कार्यक्रम 25 फरवरी से 5 मार्च तक युवा चौपाल कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर होना सुनिश्चित हुआ है और मंडल कार्यशाला 30 मंडलों में 19,20,21,22 फरवरी से होना है प्रत्येक मंडल में 20 कार्यक्रम युवा चौपाल करना है विधान सभा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, विधायक , ब्लॉक प्रमुख , जिला पदाधिकारी भाजपा, विस्तारक अपने मंडल में तीन दिन का रात्रि प्रवास कर के युवाओं को जोड़ना है ।
युवा मोर्चा पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही युवा चौपाल के माध्यम से संगठन की मंशा युवाओ को जोड़ने और एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प युवा मोर्चा साथियों द्वारा लिया गया। किस प्रकार से कार्यक्रम को सफल बनाया जाना है,और भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनाई जा सके इसका मार्गदर्शन सभी युवा को प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सिंह वत्स जी उपस्थित रहे।इस बैठक में जिला महामंत्री नितीश श्रीवास्तव,सुजीत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,मनोज यादव,शुभम सिंह,जिला मंत्री अर्पित तिवारी,कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्र। अध्यक्ष विनय मिश्रा आयुष पांडे विकल पांडे चंद्र प्रताप सिंह राहुल मौर्य वीरेंद्र सिंह विनय कुमार सिंह नितेश शुक्ला विनय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)