खो-खो में सेंट जोसेफ का दमदार धुआंधार प्रदर्शन

सीआईसीएसई जोनल खो-खो में सेंट जोसेफ बना ट्रिपल चैम्पियन

अप्रैल 30, 2024 - 16:03
अप्रैल 30, 2024 - 16:12
 0  67
खो-खो में सेंट जोसेफ का दमदार धुआंधार प्रदर्शन
खो-खो में सेंट जोसेफ का दमदार धुआंधार प्रदर्शन

लखनऊ। सीआईसीएसई यूपी/यूके द्वारा आयोजित स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अण्डर-19 बालक व बालिका जोन-बी खो-खो में सेंट जोसेफ की राजाजीपुरम् शाखा के बालक व बातिकाओं दोनों ने दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की और जोन-बी के चैम्पियन बने।

लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना में खेले गये फाइनल मैच में सेंट जोसेफ की अदिति सिंह और कुसुम के बेहतरीन खेल की बदौलत लोरेटो कॉन्वेंट की बालिकाओं को एक पारी व सात अंकों से बुरी तरह हरा कर खिताब अपने नाम किया। वही अण्डर-19 बालक वर्ग में शुभजीत के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से फाइनल में ग्रीन फील्ड्स स्कूल को एक पारी व आठ अंकों से भारी पराजय देखनी पड़ी।

वही रुचि खंड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज, ने लखनऊ पब्लिक स्कूल और ग्रीन फील्ड को हरा खो-खो अंडर-17 रीजनल में अपनी जगह बनाई।

सेंट जोसेफ कॉलेज, रूचि खंड अंडर - 17 खो - खो टीम के धुरंधरों ने सोमवार 29 अप्रैल को लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज को एक पारी और 17 अंक से हराकर सेमी फाइनल में अपना स्थान बनाया और मंगलवार 30 अप्रैल को फाइनल में ग्रीनफ़ील्ड को एक पारी 06 अंक से हराकर नया कीर्तिमान रचा। अमन यादव तथा अविरल सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन ने विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए और दमदार पारी खेलकर सेंट जोसेफ को सोना दिलवाया।

सेंट जोसेफ की शानदार एवं धुआंधार सफलता पर सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने टीम व कोच को अपनी हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की वही प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow