जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई।

अंबेडकर नगर। बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट को वित्तीय वर्ष 2024-25 की डीएसडीपी (जिला कौशल विकास योजना) तैयार करने, नए पाठ्यक्रम और अन्य कौशल विकास मिशन, डीडीकेवाई, पीएम की वीवाई योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधीश महादेय ने जिला कौशल समिति के सदस्यों के साथ डीएसडीपी पर चर्चा करते हुए नए सेक्टर व कोर्स के बारे में दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही जिले में संचालित पीएमके वाई 4.0 योजना के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों एवं क्षेत्रों पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक समुचित रूप से संचालित किया जाए तथा उन्हें स्वरोजगार या रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
बैठक के दौरान डीसी एनआरएलएम, डीपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






