सांसद प्रतिनिधि ने 10 क्षय रोगियों को लिया गोद

राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सूर्य नर्सिंग होम में आयोजित  कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा ने 10 क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी गई जिसमें दलिया, दाल, मूंगफली आदि खाद्य सामग्री थी

सांसद प्रतिनिधि ने 10 क्षय रोगियों को लिया गोद
सांसद प्रतिनिधि ने 10 क्षय रोगियों को लिया गोद


रायबरेली - राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सूर्य नर्सिंग होम में आयोजित  कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा ने 10 क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी गई जिसमें दलिया, दाल, मूंगफली आदि खाद्य सामग्री थी |  

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि टीबी के इलाज में जितना महत्व नियमित दवाओं के सेवन का होता है उतना ही महत्व प्रोटीनयुक्त खाद्य सामग्री के सेवन का होता है | इसी को ध्यान में रखते हुए क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार समाजसेवियों स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक एवं शैक्षिक संस्थानों  के माध्यम से रोगियों को गोद लेकर  पोषाहार तो वितरित करवा ही रही है साथ ही में उन्हें भावनात्मक सहयोग भी दे रही है | इसके साथ ही  निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी मरीज को पोषण के लिए 500 रुपये की राशि उसके बैंक खाते में आती है |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि टीबी के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण बात है समय से बीमारी की पहचान और इलाज तभी हम प्रधानमंत्री के साल 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं |  सांसद प्रतिनिधि  ने कहा कि क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में भागीदार बनकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं यह  लाइलाज बीमारी नहीं  है और इसकी जांच और इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है |

लाभार्थी कन्हैया (परिवर्तित नाम) ने बताया कि ठेला लगाते हैं खान-पान में इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं |  इस पोषाहार पोटली से  स्वस्थ होने में सहायता मिलेगी क्योंकि इस पोषण पोटली में दलिया, मूंगफली आदि खाने का समान दिया गया है वह ताकत देने वाला है |

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर युवा कांग्रेस नेता अतुल सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वय अभय मिश्रा, पीएमडीटी अतुल कुमार, जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक मनीष श्रीवास्तव एसटीएस के के श्रीवास्तव, दीपू पटेल अवधेश द्विवेदी दिलीप सिंह अमित राजीव प्रताप विक्रांत गुप्ता एवं समस्त जिला क्षय रोग इकाई के कर्मचारी और नर्सिंग होम का स्टाफ उपस्थित रहा ।