कोरिया में भव्य आयोजन के जरिए ‘वेव्स’ 2025 को प्रमोट करने की पहल

कोरिया में भारतीय दूतावास ने वेव्स 2025 को प्रमोट करने के लिए मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ सत्र आयोजित किया।

कोरिया में भव्य आयोजन के जरिए ‘वेव्स’ 2025 को प्रमोट करने की पहल
कोरिया में भव्य आयोजन के जरिए ‘वेव्स’ 2025 को प्रमोट करने की पहल

(शाश्वत तिवारी)

सियोल। दक्षिण कोरिया स्थित भारतीय दूतावास ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरियाई मीडिया और मनोरंजन उद्योग को भारत में होने वाले इस भव्य इवेंट में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था।

1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित होने जा रहे वेव्स 2025 का मकसद वैश्विक स्तर पर सिनेमा, डिजिटल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन और आईटी इंडस्ट्री के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है। भारतीय राजदूत अमित कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह आयोजन रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देगा, साथ ही भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

राजदूत अमित कुमार ने इस मौके पर भारत के मजबूत मीडिया इकोसिस्टम की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कुशल कार्यबल और डिजिटल विकास के साथ ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण के लिए एक आदर्श गंतव्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने कोरियाई मीडिया कंपनियों, स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस को भारत के साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया। अमित कुमार ने कहा, “वेव्स 2025 भारत में नए बिजनेस अवसरों और निवेश के लिए कोरियाई उद्योग को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा मंच होगा।”

इस विशेष सत्र में कोरिया के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स और मीडिया पेशेवरों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने सवाल-जवाब सत्र के दौरान वेव्स 2025 के विभिन्न पहलुओं को लेकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं।

राजदूत ने कहा कि यह आयोजन लोगों को अपनी कहानियां साझा करने और सांस्कृतिक अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा। इसके अलावा, वेव्स 2025 के माध्यम से डिजिटल मनोरंजन और इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा।

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित वेव्स 2025 को दुनिया का पहला एकीकृत मीडिया और मनोरंजन मंच कहा जा रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न देशों के मीडिया प्रोफेशनल्स, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को जोड़ना है।

मुंबई में अपने पहले संस्करण के साथ, वेव्स 2025 क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग और वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देगा। इससे भारत का मनोरंजन उद्योग वैश्विक स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगा।