थाना रावतपुर पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार
कानपुर के थाना रावतपुर पुलिस ने वांछित वारण्टी जीत सिंह नेगी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
कानपुर: कानपुर में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर वांछित इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना रावतपुर पुलिस ने एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में उप निरीक्षक अंकुर सिंह व उनके सहयोगी कांस्टेबल राहुल कुमार विनावर गश्त, नाइट चेकिंग व तलाशी अभियान के दौरान जीत सिंह नेगी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जीत सिंह नेगी (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय इंदर सिंह नेगी निवासी ईडब्ल्यूएस 2526, आवास विकास-3, थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर के रूप में हुई है। उस पर धारा 138 एनआई एक्ट के तहत केस नंबर 12427/23 दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश के अनुसार सिविल जज जूनियर डिविजन, कक्ष संख्या-5, कानपुर नगर में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?