दा शेफ चाप एण्ड चाइनीस फास्ट फूड आउटलेट का शुभारंभ

अब आपको चीनी फास्ट फूड और दक्षिण भारतीय व्यंजनों का आनंद लेने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

दा शेफ चाप एण्ड चाइनीस फास्ट फूड आउटलेट का शुभारंभ
दा शेफ चाप एण्ड चाइनीस फास्ट फूड आउटलेट का शुभारंभ

कानपुर। अब आपको चाइनीज फास्ट फूड और साउथ इंडियन व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि शास्त्री नगर सेंटर पार्क के गेट नंबर 1 के सामने द शेफ चैप एंड चाइनीज का उद्घाटन किया गया।

खानपान के बदलते आधुनिक युग में युवाओं में फास्ट फूड के प्रति बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए शेफ चैप एंड चाइनीज का उद्घाटन परिवार के बुजुर्गों द्वारा पूजा-अर्चना व हवन के बाद पूरे विधि-विधान के साथ रिबन काटकर किया गया।

प्रोपराइटर विजय मिश्रा एवं हिमांशु मिश्रा ने लोगों को बताया कि ग्राहकों को सभी प्रकार के साउथ इंडियन एवं चाइनीज फास्ट फूड आइटम जैसे चाउमीन, बर्गर, डोसा, सोया चाप, वेज बिरयानी आदि कुशल कारीगरों द्वारा साफ एवं स्वच्छ वातावरण में उपलब्ध कराया जाएगा।तथा यह सुविधा ऑनलाइन होम डिलीवरी स्विगी एवं जोमैटो के माध्यम से भी ग्राहकों को उपलब्ध होगी।

उद्घाटन के अवसर पर मैं क्षेत्र व शहर के सभी निवासियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि एक बार हमें सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। इस दौरान दिनेश झा, दीपक पांडेय, श्लोक, सुधांशु, प्रवीण सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।