दुकानदारों को एक सप्ताह के अन्दर अपने अपने दुकानों के सामने डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य 

डस्टबिन रखने के लिए दुकानदारों को प्रोत्साहित करते हुए जानकारी दी गयी

अगस्त 26, 2023 - 13:40
 0  27
दुकानदारों को एक सप्ताह के अन्दर अपने अपने दुकानों के सामने डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य 
दुकानदारों को एक सप्ताह के अन्दर अपने अपने दुकानों के सामने डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य 

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज के नेतृत्व में द्वारा चलाये जा रहे हर दुकान दस्तक अभियान के अंतर्गत जोन कार्यालय 3 ओल्ड कटरा क्षेत्र में निगम की टीम सृष्टि एवं लायस साथ में लोगों को दो डस्टबिन के लिए जागरूक किया गया एवं उनको संदेश दिया गया की आप को दो डस्टबिन रखना अनिवार्य है।

.इसी के साथ ही चॉदपुर सलोरी में पार्षद राजू शुक्ला द्वारा इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए अपने-अपने दुकानों के सामने दो डस्टबिन रखने के लिए आग्रह किया गया। अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा डोर-टू-डोर की टीम द्वारा कटरा मम्फोर्डगंज क्षेत्र में कमर्शियल मार्केट में 2-2 डस्टबिन रखने के लिए दुकानदारों को प्रोत्साहित करते हुए जानकारी दी गयी साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने दुकानों के सामने डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। अधिकांश विक्रेताओ द्वारा ट्विन डस्टबिन रखने का आश्वासन दिया गया। टीम सृस्टि,ऊॅं स्वच्छता तथा नीलकंठ का सहयोग प्राप्त हुआ।

जोन 2 गऊघाट प्रयागराज रेलवे जंक्शन, तथा जोन 2 काटजू मार्ग पर जोनल अधिकारी के नेतृत्व में फुटपाथ पर ठेले, रेडी ,विक्रेताओ को दो डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित किया गया, प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग न करने, हेतु जागरूक किया गया, दस्तक अभियान के अंतर्गत करैलाबाग आजद नगर के लोगों को तथा बाजारों में डस्टबीन रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही डीटीडीसी के अंतर्गत वार्ड कोहना में नकारात्मक सूची के नागरिकों को कूड़ा देने हेतु प्रेरित किया गया।
जोन कार्यलय 1 खुल्दाबाद चुनाव वार्ड 93 सुल्तानपुर भावा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य करवाते हुए जोनल अधिकारी क्षेत्रीय पार्षद समद अब्दुल द्वारा घर-घर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जनता से अपील किया गया अपने घर में दो डस्टबिन रखें कूड़ा अलग-अलग करके नगर निगम की गाड़ी को दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow