सेंट जोसेफ कॉलेज, सीतापुर रोड ने धूमधाम से मनाया अपना दसवां स्थापना दिवस
सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड ने दसवां स्थापना दिवस मनाया। मेधावियों को किया गया सम्मानित, बच्चों और शिक्षकों में बढ़ा आत्मविश्वास।

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज ने अपने दसवें स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
शुभारंभ हुआ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पारंपरिक गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद रुचि खंड शाखा की प्रबंध निदेशक नम्रता अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल ने वर्ष 2024-25 में शैक्षिक व सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट कर्मचारियों को भी मिला विशेष सम्मान
विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु विशेष अवॉर्ड्स की घोषणा की गई।
श्री आर. के. मित्तल मेमोरियल अवॉर्ड के अंतर्गत "स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर" का सम्मान एडमिन डिपार्टमेंट की प्रिया सिंह को पांच वर्षों की बेहतरीन सेवा के लिए दिया गया।
वहीं, श्री ज्ञान चंद्र अग्रवाल मेमोरियल अवॉर्ड के तहत "आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर ऑफ द ईयर" अवॉर्ड प्राइमरी विंग की कॉर्डिनेटर प्रीतू त्रिवेदी को मिला।
अभिभावकों को भी दी गई विशेष सराहना
अनिल अग्रवाल ने बच्चों की सफलता में अभिभावकों के योगदान को अहम मानते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा,
“ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास आता है और वे अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहते हैं।”
कार्यक्रम में रही भारी उपस्थिति
इस अवसर पर रुचि खंड शाखा की प्रधानाचार्य चारु खरबंदा, राजाजीपुरम शाखा की प्रधानाचार्या लीना शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, विभिन्न विभागों के कोऑर्डिनेटर्स एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।