फूलपुर में 15 तो इलाहाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में आजमा रहे किस्मत

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। नामांकन पत्रों की जांच के बाद फूलपुर में 15 और इलाहाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में क्रमशः 17 और 15 दावेदारों के नामांकन खारिज हुए हैं। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची के साथ चुनाव चिह्न जारी किए जाएंगे। सोमवार आखिरी दिन तक फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। इनमें से अधिकतर प्रत्याशियों के खिलाफ विरोधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। हर शिकायत की सुनवाई की गई।

फूलपुर में 15 तो इलाहाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में आजमा रहे किस्मत
फूलपुर में 15 तो इलाहाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में आजमा रहे किस्मत

नामांकन पत्रों की जांच के बाद फूलपुर में भाजपा के प्रवीण सिंह पटेल, सपा के अमरनाथ मौर्य, बसपा के जगन्नाथ पाल समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। दिलीप कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, अजीत सिंह, ऊषा, मोहम्मद नसीम हाशमी, प्रेमचंद्र पटेल, पं.घनश्याम शास्त्री, मान सिंह, विकास कुमार,सूरज कुमार, हरीश कुमार वर्मा, रणजीत सिंह, कृष्णचंद्र, भानुप्रताप सिंह,संदीप कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार और वरुण कुमार के नामांकन निरस्त कर दिए गए।

इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। इस सीट पर कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह, भाजपा के नीरज त्रिपाठी समेत कई प्रत्याशियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई थी। सभी शिकायतों की सुनवाई और नामांकन पत्रों की जांच के बाद उज्ज्वल रमण,नीरज त्रिपाठी, बसपा के रमेश पटेल समेत 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। कमलेश केसरवानी,सरोज पटेल,अशोक कुमार,विकास कुमार मिश्र, रामराज,ममता पटेल,शेखू नवाब, जय सिंह यादव,रोहिणी,विक्रम प्रताप सिंह, संतोष सिंह, मोतीलाल,नीबू लाल, संतोष केशरी तथा राजेश्वर प्रसाद शुक्ला के नामांकन निरस्त कर दिए गए। नामांकन निरस्त होने के बाद कई दावदारों ने इसका विरोध भी किया। इसे लेकर सुनवाई के दौरान तीखी बहस भी हुई।

लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक कई दावेदार 10 प्रस्तावक भी नहीं जुटा पाए। इलाहाबाद सीट के लिए नामांकन करने वाले तीन प्रत्याशियों के पास 10 प्रस्ताव नहीं थे। इतना ही नहीं एक ने शपथ पत्र जमा नहीं किया था और एक अन्य ने हस्ताक्षर नहीं किया। नामांकन करने वालों में एक दावेदार ऐसा भी रहा जिसने जमानत राशि ही जमा नहीं की थी। दावेदार का कहना था कि उसके पैसे चोरी हो गए। इसी तरह से फूलपुर सीट के लिए नामांकन करने वाले दो दावेदार भी 10 प्रस्तावक नहीं ला पाए।

ज्यादातर दावेदारों ने नामांकन फार्म ही पूरा नहीं भरा था। इन वजहों से इनके नामांकन फार्म निरस्त कर दिए गए। इलाहाबाद और फूलपुर दोनों ही लोकसभा सीटों पर एक-एक बैलेट यूनिट से ही चुनाव होगा। एक बैलेट यूनिट में प्रत्याशियों के लिए 16 कॉलम होते हैं। हालांकि, एक कॉलम नोटा के लिए होता है। ऐसे में अधिकतम 15 प्रत्याशी हैं तो एक ही बैलेट यूनिट से मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच के बाद इलाहाबाद में 14 और फूलपुर में 15 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं। ऐसे में दोनों सीटों पर मतदान के लिए एक ही बैलेट यूनिट की जरूरत होगी।

फूलपुर के लिए तीन महिलाओं ने नामांकन किया था, लेकिन इनमें से दो ही प्रत्याशियों अपना दल कमेरावादी की महिमा पटेल तथा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की संगीता यादव के पर्चे वैध पाए गए। वहीं इलाहाबाद सीट के लिए चार महिलाओं ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सिर्फ निर्दलीय गीतारानी ही मैदान में हैं। तीन के नामांकन निरस्त हो गए।