जहरखुरानी का नाटक कर चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, 10 लाख नगदी और जेवरात बरामद

सर्राफा व्यापारी से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी करने वाला नौकर, अपने दो भाइयों सहित कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया

जहरखुरानी का नाटक कर चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, 10 लाख नगदी और जेवरात बरामद
जहरखुरानी का नाटक कर चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

सुमित गोस्वामी

मथुरा। सर्राफा व्यापारी से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी करने वाला नौकर, अपने दो भाइयों सहित कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दावा किया है कि चोरी का सारा सामान, जिसमें नकदी और जेवरात शामिल हैं, पूरी तरह बरामद कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी बीती रात मथुरा जंक्शन के कच्चे रास्ते से की गई।

घटना का खुलासा : कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक, सर्राफा व्यापारी अंकित खंडेलवाल (पुत्र महेश चंद्र खंडेलवाल, निवासी माधवकुंज, गायत्री तपोभूमि) के यहां नौकर देवेश उर्फ बबलू (पुत्र राम कुमार गोला, निवासी प्रकाश नगर, भूतेश्वर) ने जहरखुरानी का नाटक कर व्यापारी के पास से 200 ग्राम 190 मिलीग्राम सोने के जेवरात, 880 ग्राम चांदी के जेवरात और 10 लाख 55 हजार रुपये नगद चुरा लिए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने तुरंत घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को कार्रवाई में लगा दिया। इन टीमों ने संयुक्त प्रयास से बीती रात देवेश को उसके दो भाइयों, आजाद गोला और मोहित गोला, के साथ मथुरा जंक्शन रोड से गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी का विवरण : पुलिस ने इनके कब्जे से 16 किलो वजनी 8 सिल्ली, 11 जोड़ी बच्चों के हाथ के कंगन, ठाकुर जी के 15 छत्र (जिनमें 3 बड़े, 4 मध्यम और 8 छोटे हैं, कुल वजन 1 किलो 141 ग्राम), 1600 ग्राम पायल, 200 ग्राम 190 मिलीग्राम सोने के टुकड़े और 10 लाख 55 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

चोरी का तरीका : पुलिस के अनुसार, व्यापारी के कहने पर 21 सितंबर को नौकर देवेश कच्चा माल लेने बरेली गया था। वहां उसने सोने-चांदी का कच्चा माल देखा और 10 लाख 60 हजार रुपये लेकर वापस आ रहा था। इसी दौरान उसे लालच आ गया और उसने अपने दोनों भाइयों की मदद से जहरखुरानी का नाटक रचकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस टीम की सराहना : इस मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली उमेश चंद्र त्रिपाठी, इंस्पेक्टर क्राइम अमित चौहान, स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा, सर्विलांस सेल प्रभारी विकास शर्मा, उपनिरीक्षक नितिन त्यागी, मांगराम, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।