फंदे से लटककर युवक ने गवाई जान
अपराध संवाददाता
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली इलाके मे (27) वर्षीय अजय रावत ने फंदे से लकटकर जान गवां दी मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो पैरों के तले से जमीन। खिसक अजय किस दशा फांसी लगाया। है जिसकी मौत हुई है इस मामले की भनक लगते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर लिखित प्रिक्रिया पूरी होने के पीएम को भेजा वहीं परिजनों द्वारा मामले को घटना का कारण नही लग पाया है थाना प्रभारी पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी के अनुसार पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है बेटे की मौत के बाद पूरा अभी सदमे मे है
What's Your Reaction?