फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ "फन का स्पोर्ट्स चैंपियन
फन रिपब्लिक मॉल, लखनऊ में 8 से 22 जून तक "फन का स्पोर्ट्स चैंपियन" का आयोजन हो रहा है, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा और पिकल बॉल समेत कई खेल और फन एक्टिविटीज शामिल हैं।

इस आयोजन का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर और यूपीसीए सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष प्रियंका शैली मिश्रा ने किया।
आयोजन की प्रमुख झलकियां:
8–22 जून: प्रतिदिन फन गेम्स, एक्टिविटीज, क्विज, वर्कशॉप्स
9–12 जून: क्रिकेट टूर्नामेंट – स्कूल, कॉलेज और क्रिकेट क्लब्स की भागीदारी
13–15 जून: बास्केटबॉल मैचेस
16 जून: जिम्नास्टिक
17 जून: वेटलिफ्टिंग
18 जून: शतरंज प्रतियोगिता
19–20 जून: बैडमिंटन और टेबल टेनिस
21 जून (योग दिवस): मॉल होगा योगमय
9–22 जून: पिकल बॉल प्रतियोगिता प्रतिदिन
उद्देश्य और विशेषताएं: फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने बताया कि यह इवेंट लखनऊ के युवाओं और बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। साथ ही, यह एक ऐसा मौका है जब परिवार एक साथ शॉपिंग के साथ-साथ मनोरंजन और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
प्रतिभागियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिससे उनका मनोबल और बढ़ेगा। आयोजन की संपूर्ण जानकारी और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फन रिपब्लिक मॉल के इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध हैं।