बसंत पंचमी पर 10 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न
कानपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड महासंघ द्वारा 10 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार धूमधाम से संपन्न।

कानपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माया दास अतिथि गृह, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में उत्तराखंड महासंघ (कुमाऊं संघ) द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। इस पावन अनुष्ठान में 10 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ, जिसे उत्तराखंड की पारंपरिक विधि-विधान से आचार्य हिमांशु तिवारी और आचार्य धर्मेंद्र तिवारी ने संपन्न कराया।
मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेठ मुरारीलाल अग्रवाल की पुत्रवधू रिया अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कुमाऊं संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए बटुकों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।
बसंत पंचमी का उल्लास और सांस्कृतिक झलक
कार्यक्रम स्थल पर बसंत पंचमी का उल्लास चारों ओर देखने को मिला। कुमाऊं संघ की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर एक-दूसरे को बधाइयां दीं। मजीरे और ढोलक की थाप पर मंगल गीतों की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
समाज के गणमान्य लोग हुए शामिल
उत्तराखंड महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने बटुकों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जगदीश चंद्र पांडे (अध्यक्ष), नंदन सिंह (महामंत्री), नवीन पांडे, किशन सिंह, दीपक जोशी, पूरन पांडे, देवेंद्र सिंह बिष्ट, ललित मोहन पाठक, पूर्व मुकेश राणा, डॉ. निर्मला जोशी, प्रताप सिंह अधिकारी और लक्ष्मण सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन धार्मिक परंपराओं के संरक्षण एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने का प्रतीक बना। उत्तराखंड महासंघ द्वारा इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाने की योजना है, जिससे समाज में संस्कार और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। ????
What's Your Reaction?






