चर्चित सिंह को मिले 97%अंक

चर्चित सिंह को मिले 97%अंक
चर्चित सिंह को मिले 97%अंक

प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई में कार्यरत संयुक्त महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा विभाग सन्तोष कुमार सिंह के पुत्र चर्चित सिंह सीबीएससी इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा पास कर इफको फूलपुर इकाई का नाम रोशन किया है ।चर्चित कुमार सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल देवरख नैनी में पढ़ाई कर रहे हैं। चर्चित ने सीबीएससी इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 97 प्रतिशत अंक पा कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। जबकि दो अन्य विषयों में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।इनकी इस उपलब्धि पर घियानगर वासियों मे खुशी की लहर है।