हर जिले में कंप्यूटर स्कूल खोलना संगठन का लक्ष्य – हरीश सैनी
माली/सैनी सेवा समाज के तत्वावधान में फाफामऊ विधानसभा के पड़िला महादेव मंदिर में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

अपने संबोधन में हरीश सैनी ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचाने के लिए संगठन सक्रिय है। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में प्रत्येक तहसील और जिले में कंप्यूटर स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा, समाज के लिए एक आवासीय महाविद्यालय भी स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आईएएस और पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। सरकारी नौकरियों में माली समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए सरकार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में माली समाज के लिए दुकानों का आरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए संगठन पूरा प्रयास करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे। समाजसेवी धर्मराज यादव ने आवासीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का सुझाव दिया। न्यू रिदम हॉस्पिटल भदोही के डॉ. एपी सैनी और जिला महासचिव संजय माली सहित अन्य वक्ताओं ने भी समाज के विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे जिला अध्यक्ष संतोष पुष्कर, एडवोकेट सुरेश पुष्पकर, महिला जिला अध्यक्ष डॉ. कुसुम पुष्पकर, आईटी सेल प्रभारी विशाल पुष्कर और मंडल अध्यक्ष अनिल माली ने समाज को संगठित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रेश पुष्पकर ने किया। अंत में रामबाबू पुष्कर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।