मार्च के प्रथम सप्ताह में बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी लिमिटेड का पेराई सत्र हो जाएगा प्रारंभ

आज बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी लिमिटेड में बॉयलर पूजन कर साथ ही इस पेराई सत्र के पूर्व के मरम्मत के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ये मिल वर्ष 2016

फ़रवरी 26, 2024 - 09:48
 0  62
मार्च के प्रथम सप्ताह में बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी लिमिटेड का पेराई सत्र हो जाएगा प्रारंभ
मार्च के प्रथम सप्ताह में बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी लिमिटेड का पेराई सत्र हो जाएगा प्रारंभ

हरदोई,  26 फरवरी 2024ः-आज बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी लिमिटेड में बॉयलर पूजन कर साथ ही इस पेराई सत्र के पूर्व के मरम्मत के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ये मिल वर्ष 2016 से बंद पड़ी थी जिसे डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अधिगृहित करके चलाने का निर्णय किया है। बॉयलर पूजन में इकाई प्रमुख टी.एन. सिंह, बॉयलर प्रमुख पवन पाल, गन्ना प्रमुख विनय सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजुद रहे। चीनी मिल के अधिकारियो के अनुसर मार्च के प्रथम सप्ताह में बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी लिमिटेड का पेराई सत्र प्रारंभ हो जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow