पोकरबाज़ी ने पहला ‘बाज़ी मिलियन्सम’ टूर्नामेंट पेश किया
आगरा- पोकर प्ले टफॉर्म पोकरबाज़ी ने हाल ही में ‘बाज़ी मिलियन्सी’ का पहला एडिशन पेश किया है।

यह बदलाव लाने वाला एक टूर्नामेंट है, जिसमें टॉप 200 रैंक धारकों के लिये पे-आउट का गारंटीड इंतजाम है। यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा। इसमें पेशेवर और नये पोकर प्लेमयर्स टॉप में आने के लिये मुकाबला करेंगे। इस पोकर टूर्नामेंट में टॉप 25 रैंक वालों में से हर एक को 10 लाख रूपये का गारंटीड पेआउट मिलेगा, जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ है।
बाज़ी मिलियन्सो भारत में पोकर टूर्नामेंट की संस्कृिति को आगे बढ़ाने और बनाने के लिये पोकरबाज़ी की एक नईउपलब्धि दर्शाता है। बाज़ी मिलियन्सि की पेशकश पर अपनी बात रखते हुए, बाज़ी गेम्स के सीईओ और फाउंडर नवकिरण सिंह ने कहा, ‘‘पोकरबाज़ी की शुरूआत से ही, हम लगातार अपना सबसे अच्छाक प्रयास कर रहे हैं कि कैसे अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर पोकर खिलाडि़यों को असाधारण मूल्य प्रदान कर सकें। बाज़ी मिलियन्सै भारत की पोकर कम्यु निटी में लगातार कुछ ना कुछ नया करते रहने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।’’
यह टूर्नामेंट टॉप 200 प्लेयर्स को अनोखे तरीके से इनाम देता है। इस तरह बाज़ी मिलियन्सद प्ले यर्स के लिये अपने तरह का नया अनुभव बन जाता है।
What's Your Reaction?






