लोकसभा चुनाव 2024 : ओवैसी उत्तर प्रदेश की किस सीट से लड़ेंगे चुनाव , पार्टी ने इतने सीट पर चुनाव की कर रही तैयार...

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज - आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश से एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने किसी एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन अभी तक उस सीट का खुलासा नहीं किया है जहां से वह चुनाव लड़ेगें। उनका दावा है कि जिस सीट से भी चुनाव लड़ा जायेगा वहां से उनकी जीत पक्की है।
बताते चले कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि पार्टी का प्रयास है कि वह इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा बन जाये लेकिन खुद पार्टी के मुखिया बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी अपनी हैदराबाद की परंपरागत सीट के साथ ही यूपी की किसी एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इस बात की पुष्टि एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने बतायी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पार्टी उत्तर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयार है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/allahabad-asaduddin-owaisi-party-aimim-demands-5-loksabha-seats-in-uttar-pradesh-from-indi-alliance-8107754.html)
What's Your Reaction?






