पारदर्शी, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु मशीनों की जा रही कमीश्निंग
अंबेडकरनगर। 16 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद, लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए मशीनों को चालू किया जा रहा है।
मशीनों की कमीशनिंग पांचों विधानसभाओं अकबरपुर, कटेहरी, टांडा, जलालपुर और आलापुर के सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के अधीन की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?