शनिदेव महाराज का 24वां वार्षिकोत्सव बड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया

मई 15, 2024 - 14:19
 0  22
शनिदेव महाराज का 24वां वार्षिकोत्सव बड़ी हर्षोल्लास  से मनाया गया
शनिदेव महाराज का 24वां वार्षिकोत्सव बड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया

कानपुर। जवाहर नगर स्थित श्री शनि साईं श्याम मंदिर कमेटी की ओर से कर्मफल दाता शनिदेव महाराज की 24वीं जयंती मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाई गई।

मुख्य अतिथि मंदिर के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल थे। कार्यक्रम आयोजक सप्पू पाठक एवं नीलम पाठक द्वारा 51 किलो के विशाल फूल वितरित किये गये। उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद महिलाओं ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया।

वार्षिक उत्सव के अवसर पर मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सबसे पहले मंदिर में हवन-यज्ञ व शनिदेव व श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा 151 दीपक जलाए गए। महाआरती और 51 किलो का केक काटा गया।

आयोजक सप्पू पाठक ने बताया कि मंदिर के बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी भक्त मनोकामना करता है, वह पूरी होती है। इसके बाद कार्यक्रम के तहत सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं।

झांकियां देखकर उपस्थित सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मुरारी लाल अग्रवाल ने नकद राशि उपहार स्वरूप दी।

इसके बाद वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल अग्रवाल ने 11 लड़कियों को उनकी शादी के मौके पर रेफ्रिजरेटर देने की घोषणा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow