जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में समस्त कार्यालयाध्यक्षों के साथ बैठक
आनन्दी मेल सवांददाता अंबेडकर नगर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की

उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त कार्यालयाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिकों को फॉर्म 12 तथा 12ए उपलब्ध कराया जाए। संबंधित कार्मिक द्वारा फार्म 12/ 12ए भरकर यथाशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय पंच स्थानीय कमरा नंबर 24 में जमा कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयाध्यक्ष मतदान कार्मिक में लगाए गए अपने कर्मचारियों से सुनिश्चित कर ले कि शतप्रतिशत फार्म 12 तथा 12ए प्राप्त कर लिया गया है। जिससे जनपद अंबेडकर नगर में 25 मई 2024 को होने वाले मतदान में सभी कार्मिक पोस्टल बैलेट/ईडीसी के द्वारा शत प्रतिशत मतदान में प्रतिभाग कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन में दिए गए दायित्तो को समय से पूरा करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान डीएफओ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला विकास अधिकारी समस्त कार्यालयाध्यक्ष तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।