बैसाखी पर्व पर संकट हरण गुरुद्वारे में होगा भव्य आयोजन, लगेगा रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर
यूपी सिख फाउंडेशन ने बैसाखी पर गुरुद्वारे में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और कीर्तन का आयोजन करने की घोषणा की।

(संजय शुक्ला)
कानपुर: कानपुर गंगा तट स्थित सरसैया घाट में बने गुरुद्वारा संकट हरण में आगामी 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा,यह जानकारी उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष एवं गुरुद्वारे के प्रधान सेवक सरदार रविंदर सिंह रिंकू ने एक प्रेस वार्ता कर
जानकारी दी उन्होंने बताया कि बैसाखी पर्व में गुरुद्वारे पर ब्लड डोनेशन कैंप के साथ साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की शारीरिक जांच भी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी साथी लंगर का भी आयोजन किया जाएगा वार्ता में उपस्थित सरदार अजीत सिंह छाबड़ा सरदार अंशु वीर सिंह सरदार हरमीत सिंह पाली चावला बलवीर सिंह,, हरमीत सिंह गुलाटी ने बताया कि बैसाखी पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारे में अकाल तख्त के हेड ग्रंथि ज्ञानी गुरमुख सिंह पटना साहिब से ज्ञानी सरबजीत सिंह भाई कुलजीत सिंह नैरोबी वाले ज्ञानी इंद्रजीत सिंह कश्मीर वाले भाई भूपेंद्र सिंह गुरदासपुरी कथा कीर्तनकार के संगत को निहाल करेंगे साथी अमृत पान के लिए खंडे बाटे का अमृत तैयार किया जाएगा ताकि गुरुद्वारे में आने वाले भक्तों को प्रसाद स्वरूप उन्हें प्राप्त हो सके