डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान संवेदीकरण बैठक

जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान संवेदीकरण बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जुलाई 31, 2024 - 11:29
 0  13
डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान संवेदीकरण बैठक
डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान संवेदीकरण बैठक

अम्बेडकर नगर। जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान संवेदीकरण बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में लाभार्थी आधार सीडिंग/सत्यापन, लाभार्थी मोबाइल सत्यापन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के गृह भ्रमण की स्थिति, 0-6 वर्ष के बच्चों के वजन की प्रगति की स्थिति, एसएएम, एमएएम बच्चों के रेफरल की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।

जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार/मोबाइल सत्यापन फीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाए।इसी प्रकार समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गृह भ्रमण के दौरान विभागीय योजनाओं के साथ-साथ संचारी रोगों एवं दस्तक अभियान के बारे में भी आमजन को जागरूक करते रहें।

संभव अभियान के तहत एसएएम बच्चों को ई-कवच पोर्टल पर पंजीकृत कर नियमित जांच की जाए ताकि बच्चों को कुपोषण से बाहर लाया जा सके, उन्हें 6 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं तथा ई-कवच पर फीडिंग कराई जाए।

इसी प्रकार सीएचओ एवं एएनएम सतत फॉलोअप कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाएं तथा जो बच्चे जटिल प्रकृति के हैं उन्हें एनआरसी में भर्ती कराएं।उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सम्भव अभियान को लेकर सभी विभागों के कार्य एवं दायित्वों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग मिलकर प्रत्येक बच्चे के श्रेणी सुधार प्रबंधन पर बेहतर कार्य सुनिश्चित करें, साथ ही एसएएम, एमएएम बच्चों पर विशेष ध्यान दें।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं कन्या सुमंगला योजना का लाभ लाभार्थियों को दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow