नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अम्बेडकर नगर: नेहरू युवा केंद्र, अंबेडकर नगर के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 24 दिसंबर 2024 तक डॉ राम अजोर श्याम दुलारी साहू इंटर कॉलेज सैदपुर अकबरपुर में सफलता पूर्वक किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सुभाषनी जी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, और विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री राजेश कुमार गुप्ता जी (प्रबंधक), श्री बृजेश कुमार गुप्ता जी (प्रधानाचार्य), श्री अतुल सिंह (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी), और श्रीमती मीनू बोहरा जी (जिला युवा अधिकारी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मीनू बोहरा द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके की गई। साथ ही, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया।
प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं और विजेता:
400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग):
प्रथम: भूपेंद्र
द्वितीय: सत्यम
तृतीय: हर्ष सिंह
साइकिल स्लो रेस (बालिका वर्ग):
प्रथम: आराधना
द्वितीय: प्रियांशु
तृतीय: नंदनी भारती
कबड्डी (बालिका वर्ग):
प्रथम: टांडा की टीम
उपविजेता: बंदीपुर की टीम
बैडमिंटन (बालिका वर्ग):
विजेता: साक्षी (जहांगीरगंज)
उपविजेता: समित (अकबरपुर)
वॉलीबॉल:
विजेता: टांडा की टीम
कुश्ती:
प्रथम: अमित कुमार (टांडा)
द्वितीय: मोहम्मद सलमान (अकबरपुर)
तृतीय: देवेंद्र यादव (जहांगीरगंज)
पुरस्कार वितरण समारोह:
कार्यक्रम के समापन पर एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी रविकांत चौबे जी और राष्ट्रपति सम्मानित पूर्व प्राचार्य सरदार पटेल इंटर कॉलेज, श्री राम उजागिर जी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार, शील्ड और मोमेंटो प्रदान किए।
इसके अलावा, खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चार ब्लॉक – टांडा, अकबरपुर, जहांगीरगंज, और भियाँव – से आई कुल आठ विजेता टीमों को खेल सामग्री का किट भी वितरित किया गया।
What's Your Reaction?