वीर ने पंढरपुर वारी तीर्थयात्रा में भाग लेकर अपनी जड़ों का सम्मान किया.
एक्टर वीर, जो अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं, इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'स्काईफोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि वीर अपनी जड़ों से गहरे जुड़े हुए हैं और अपनी विरासत का सम्मान करना नहीं भूलते। हाल ही में, फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वीर ने पंढरपुर वारी तीर्थयात्रा में हिस्सा लिया, जो विठोबा रुक्मिणी मंदिर की प्रतिष्ठित यात्रा है।
यात्रा के दौरान वीर ने पहले दिन 22 और दूसरे दिन 20 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी परंपराओं के प्रति समर्पण दिखाया। उन्होंने उन श्रद्धालुओं की भी सराहना की जो पूरी 250 किलोमीटर की यात्रा करते हैं।
गौरतलब है कि पंढरपुर वारी, महाराष्ट्र की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जहां भक्त ज्ञानेश्वर और तुकाराम जैसे संतों की पादुका पंढरपुर तक पैदल लाते हैं।
वीर का इस यात्रा में भाग लेना यह दर्शाता है कि वे अपनी जड़ों और इतिहास का गहरा सम्मान करते हैं।
What's Your Reaction?